रुपया 35 पैसे चढ़ चार हफ्ते की ऊंचाई पर
मुंबई. पूंजी प्रवाह बढने की उम्मीद में कारोबारियों की निरंतर डॉलर बिकवाली से रुपया लगातार तीसरे दिन लाभ दर्ज करता डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को 35 पैसे मजबूत होकर चार सप्ताह के उच्च स्तर 62.32 रुपये पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर की कमजोरी से भी रुपये में तेजी […]
मुंबई. पूंजी प्रवाह बढने की उम्मीद में कारोबारियों की निरंतर डॉलर बिकवाली से रुपया लगातार तीसरे दिन लाभ दर्ज करता डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को 35 पैसे मजबूत होकर चार सप्ताह के उच्च स्तर 62.32 रुपये पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर की कमजोरी से भी रुपये में तेजी आयी. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया शुक्रवार को 62.48 पर मजबूत खुला और 62.29 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत होने के बाद अंत में 35 पैसे अथवा 0.56 प्रतिशत बढ़ कर 62.32 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.