आइबीपीएस क्लर्क में स्योर सक्सेस के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन
रांची. आइबीपीएस क्लर्क की परीक्षा में स्योर सक्सेस के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. संस्थान के 400 से अधिक छात्रों का सेलेक्शन आइबीपीएस क्लर्क की परीक्षा में हुआ है. परीक्षा का आयोजन दिसंबर में हुआ था. इसका परिणाम छह जनवरी को निकला था. संस्थान की ओर से साक्षात्कार की तैयारी के लिए विशेष कक्षा […]
रांची. आइबीपीएस क्लर्क की परीक्षा में स्योर सक्सेस के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. संस्थान के 400 से अधिक छात्रों का सेलेक्शन आइबीपीएस क्लर्क की परीक्षा में हुआ है. परीक्षा का आयोजन दिसंबर में हुआ था. इसका परिणाम छह जनवरी को निकला था. संस्थान की ओर से साक्षात्कार की तैयारी के लिए विशेष कक्षा की शुरुआत 12 व 19 जनवरी से होगी. इसके अतिरिक्त बैंकिंग स्पेशल कक्षा, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, झारखंड सचिवालय व वनरक्षी परीक्षा की तैयारी के लिए स्पेशल कक्षाएं भी इसी माह शुरू होंगी. यह जानकारी संस्थान के निदेशक सुनील कुमार जायसवाल ने दी.