ट्रक से 40 हजार की लूट
चितरपुर. रामगढ़-बोकारो मार्ग के मुरूबंदा के समीप 407 ट्रक से अपराधियों ने 40 हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों की संख्या छह थी. सभी मोटरसाइकिल पर सवार थे. बताया जाता है कि लारी स्थित कुंजबिहारी फूड मिल से धान बेच कर रवि एवं चालक महेश चौधरी ट्रक से वापस चितरपुर आ रहे थे. इस बीच दो […]
चितरपुर. रामगढ़-बोकारो मार्ग के मुरूबंदा के समीप 407 ट्रक से अपराधियों ने 40 हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों की संख्या छह थी. सभी मोटरसाइकिल पर सवार थे. बताया जाता है कि लारी स्थित कुंजबिहारी फूड मिल से धान बेच कर रवि एवं चालक महेश चौधरी ट्रक से वापस चितरपुर आ रहे थे. इस बीच दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने ट्रक का पीछा कर ओवरटेक कर ट्रक को रुकवाया. अपराधियों ने रिवाल्वर की नोंक पर रुपये लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.