गंदगी देख भड़के एमडी….गंदगी की तसवीर मिलेगी
सफाई एजेंसी का भुगतान रोकने का निर्देशवरीय संवाददाता बाजार समिति के प्रबंध निदेशक राजकुमार ने शुक्रवार को बाजार समिति का दौरा किया. कैंपस पहुंचते ही वहां का नजारा देख एमडी भड़क गये. बाजार समिति के पूरे परिसर में गंदगी का अंबार था. सड़क के किनारे व कई दुकानों के पीछे लोगों ने मल-मूत्र त्याग दिये […]
सफाई एजेंसी का भुगतान रोकने का निर्देशवरीय संवाददाता बाजार समिति के प्रबंध निदेशक राजकुमार ने शुक्रवार को बाजार समिति का दौरा किया. कैंपस पहुंचते ही वहां का नजारा देख एमडी भड़क गये. बाजार समिति के पूरे परिसर में गंदगी का अंबार था. सड़क के किनारे व कई दुकानों के पीछे लोगों ने मल-मूत्र त्याग दिये थे. यह सब देख एमडी ने वहां साफ-सफाई करनेवाली एजेंसी का भुगतान रोकने का आदेश दिया. परिसर को पूरी तरह साफ करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. एमडी ने कहा कि सात दिनों में व्यवस्था चकाचक हो जानी चाहिए. सुबह 11.30 बजे बाजार समिति पहुंचे एमडी वहां करीब दो घंटे तक रहे. परिसर घूमने पर पता चला कि काफी संख्या में वहां लोगों ने गाय पाल रखे हैं. यही नहीं पुआल कटाई की पांच मशीनें तक लगा दी गयी हैं. एमडी ने पूछा कि यह सब कैसे हो रहा है. इस पर पशु पालकों ने कहा कि उन्होंने श्रमिक मजदूर यूनियन की सहमति से यहां गाय पाला है. एमडी ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए.