अग्रवाल सभा का सेवा कार्य 15 को
रांची. अग्रवाल सभा की ओर से मकर संक्रांति के मौके पर सेवा कार्य के अंतर्गत तिलकुट, घेवर एवं खिचड़ी का वितरण किया जायेगा. सेवा कार्य आंचल शिशु आश्रम, निर्मल हृदय एवं गुरुनानक पोलियो होम में किया जायेगा. इसके लिए संयोजक सज्जन पाडि़या को बनाया गया है. यह जानकारी अध्यक्ष अशोक नारसरिया एवं मंत्री मनोज बजाज […]
रांची. अग्रवाल सभा की ओर से मकर संक्रांति के मौके पर सेवा कार्य के अंतर्गत तिलकुट, घेवर एवं खिचड़ी का वितरण किया जायेगा. सेवा कार्य आंचल शिशु आश्रम, निर्मल हृदय एवं गुरुनानक पोलियो होम में किया जायेगा. इसके लिए संयोजक सज्जन पाडि़या को बनाया गया है. यह जानकारी अध्यक्ष अशोक नारसरिया एवं मंत्री मनोज बजाज ने दी. इधर, सभा के सदस्यों ने अग्रसेन भवन में स्वामी सदानंद जी महाराज का स्वागत किया.