नि:शुल्क सर्वाइकल व एनीमिया स्क्रीनिंग आज
रांची. आइएमए के डॉक्टर्स विमेन विंग झारखंड के तत्वावधान में नि:शुल्क सर्वाइकल कैंसर एवं एनिमिया स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन शनिवार को सदर अस्पताल में किया गया है. शिविर सुबह 10 बजे से लगाया जायेगा. विंग की अध्यक्ष डॉ भारती कश्यप ने बताया कि जिन महिलाओं को ल्यूकेरिया, मासिक में अनियमितता की शिकायत हो, वह शिविर […]
रांची. आइएमए के डॉक्टर्स विमेन विंग झारखंड के तत्वावधान में नि:शुल्क सर्वाइकल कैंसर एवं एनिमिया स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन शनिवार को सदर अस्पताल में किया गया है. शिविर सुबह 10 बजे से लगाया जायेगा. विंग की अध्यक्ष डॉ भारती कश्यप ने बताया कि जिन महिलाओं को ल्यूकेरिया, मासिक में अनियमितता की शिकायत हो, वह शिविर में अवश्य शामिल हों. चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए जागरूक किया जायेगा. महिलाओं को आयरन की गोली मुफ्त में दी जायेगी.