सिटी एसपी ने दिया सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश
रांची: सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानेदार के साथ बैठक कर पिछले माह दर्ज आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान एसपी ने सभी को फरार अपराधी गेंदा सिंह, राजीव रंजन सिंह, मिट्ठू, राजू गोप सहित अन्य लोगों की गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. इसके […]
रांची: सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानेदार के साथ बैठक कर पिछले माह दर्ज आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान एसपी ने सभी को फरार अपराधी गेंदा सिंह, राजीव रंजन सिंह, मिट्ठू, राजू गोप सहित अन्य लोगों की गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही एसपी ने बैठक में जल्द से जल्द लंबित केस के निबटारे, दिन और रात में गश्ती करते रहने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया है. सिटी एसपी ने बताया कि बैठक में पिछले छह- आठ में जो भी बड़ी घटनाएं है. जिसमें अपराधियों की पहचान हो चुकी है, लेकिन उनकी गिरफ्तार नहीं हो सकी है. वैसे अपराधियों को गिरफ्तार करने को कहा गया है. इसके साथ ही कुछ केस जिनमें अपराधियों के बारे सुराग नहीं मिला है. उन मामलों में अपराधियों का सुराग लगाने का निर्देश दिया गया है.