दो लाख टन कोयला आयात करेगी कोल इंडिया
नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड बिजली घरों के लिए अगले महीने या मार्च में लगभग दो लाख टन कोयले का आयात करेगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे पहले की खेप में 1.79 लाख टन कोयले का आयात किया गया था. यह खेप मुंदडा बदंरगाह पर आ चुकी है. […]
नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड बिजली घरों के लिए अगले महीने या मार्च में लगभग दो लाख टन कोयले का आयात करेगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे पहले की खेप में 1.79 लाख टन कोयले का आयात किया गया था. यह खेप मुंदडा बदंरगाह पर आ चुकी है. इसे बिजली घरों को उपलब्ध कराया जा रहा है. कोल इंडिया ने प्रतिस्पर्धी बोली के जरिये कोयले के आयात के लिए एमएमटीसी की सेवाएं ली हैं.