शिक्षा घोटाले में इडी ने की 110 करोड़ की संपत्ति कुर्क
कोलकाता. शिक्षा घोटाले में एक संदिग्ध घोटाले में अपनी सबसे बड़ी कार्रवाई के तहत प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सिक्किम स्थित एक निजी विश्वविद्यालय की 110 करोड़ रुपये मूल्य की परिसंपत्तियों को शुक्रवार को कुर्क कर लिया. इस निजी विश्वविद्यालय पर आरोप है कि उसने बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को फर्जी डिग्री जारी कर उनको ठगा. […]
कोलकाता. शिक्षा घोटाले में एक संदिग्ध घोटाले में अपनी सबसे बड़ी कार्रवाई के तहत प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सिक्किम स्थित एक निजी विश्वविद्यालय की 110 करोड़ रुपये मूल्य की परिसंपत्तियों को शुक्रवार को कुर्क कर लिया. इस निजी विश्वविद्यालय पर आरोप है कि उसने बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को फर्जी डिग्री जारी कर उनको ठगा. मनी लांड्रिंग रोधी कानून के प्रावधानों का इस्तेमाल करते हुए एजेंसी ने बैंक खातों में पड़े 25 करोड रुपये और राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और हरियाणा में निजी विश्वविद्यालय की अचल संपत्तियां कुर्क की हैं. इस निजी विश्वविद्यालय का नाम इस्टर्न इंस्टीट्यूट फॉर इंटीग्रेटेड लर्निंग इन मैनेजमेंट (इआइआइएलएम) बताया गया है.