10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाधवपुर विश्वविद्यालय में हड़ताल, एक छात्र अस्पताल में

कोलकाता. जाधवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के इस्तीफे की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे रहे 12 में से एक छात्र की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गयी. तीसरे वर्ष के इंजीनियरिंग छात्र शिवम घोष को विश्वविद्यालय परिसर के समीप एक स्थानीय निजी अस्पताल में भरती कराया गया. उसका ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर बहुत कम […]

कोलकाता. जाधवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के इस्तीफे की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे रहे 12 में से एक छात्र की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गयी. तीसरे वर्ष के इंजीनियरिंग छात्र शिवम घोष को विश्वविद्यालय परिसर के समीप एक स्थानीय निजी अस्पताल में भरती कराया गया. उसका ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर बहुत कम हो गया है. अन्य छात्रों की भी स्थिति बिगड़ रही है. 17 दिसंबर की रात कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती के घेराव के दौरान छात्रों पर हुई पुलिस कार्रवाई के लिए कुलपति को जिम्मेदार ठहराते हुए छात्र पांच जनवरी से उनके इस्तीफे की मांग पर आमरण अनशन पर बैठे हैं. इससे पूर्व छात्रों ने पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से मुलाकात की. मंत्री ने छात्रों से उनका आंदोलन वापस लेने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें