11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवेशकों को नहीं काटने होंगे विभागों के चक्कर

दौरा : गुजरात में प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में बोले सीएम रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को गुजरात के गांधीनगर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस 2015 के अवसर पर निवेशकों के साथ बैठक की. कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान व अन्य देशों के बड़ी तादाद में निवेशक मौजूद थे. सीएम ने निवेशकों को झारखंड में […]

दौरा : गुजरात में प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में बोले सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को गुजरात के गांधीनगर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस 2015 के अवसर पर निवेशकों के साथ बैठक की. कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान व अन्य देशों के बड़ी तादाद में निवेशक मौजूद थे.
सीएम ने निवेशकों को झारखंड में निवेश का न्योता देते हुए कहा कि पांच सालों में निवेशकों की उम्मीदों को वह पूरा करेंगे. कोई भी निवेशक निवेश के लिए सीधे उनसे बात कर सकता है. सीएम ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि अब उन्हें विभागों को चक्कर नहीं काटने होंगे. विभिन्न विभागों में समन्वय के लिए एक नोडल अधिकारी होगा, जो निवेशकों की समस्या का समाधान करेगा. सीएम ने यह भी भरोसा दिलाया कि वह अपनी देख रेख में कार्य को अंजाम तक पहुंचायेंगे.
निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड प्राकृतिक एवं खनिज संपदा से परिपूर्ण प्रदेश है, तथा राज्य में देश का लगभग 30 प्रतिशत खनिज है. इसमें प्रमुख रूप से कोयला, आयरन ओर, बॉक्साइट, पाइराइट एवं यूरेनियम है.
सरकार द्वारा औद्योगिक समृद्धि को प्राथमिकता देने का प्रतिफल है कि आज राज्य में टाटा स्टील, बोकारो स्टील के अतिरिक्त इलेक्ट्रो स्टील, जिंदल स्टील जैसे बड़े स्टील प्लांट कार्यरत है. आज झारखंड में 19 मिलियन टन स्टील उत्पादन की क्षमता स्थापित है, जो पूरे देश का 20 प्रतिशत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उग्रवाद कोई समस्या नहीं है. विकास के अभाव में ही उग्रवाद विकसित होता है. उन्होंने तीन माह के भीतर विधि व्यवस्था में बदलाव का भरोसा दिलाते हुए कहा कि झारखंड को विकसित राज्य बनाने में निवेशकों से सहयोग की अपेक्षा है एवं उनके सहयोग के लिए सरकार सदैव तैयार है.
झारखंड को गुजरात सरकार करेगी सहयोग
जल संरक्षण व पेयजल की व्यवस्था
रांची : झारखंड में जल संरक्षण व पेयजल की व्यवस्था में गुजरात के अधिकारी तकनीकी सहयोग करेंगे. झारखंड के अधिकारी गुजरात जाकर नर्मदा नदी जलापूर्ति का अध्ययन करेंगे व गुजरात के अधिकारी झारखंड आ कर तकनीकी सहयोग देंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ गुजरात और झारखंड के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को गांधीनगर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन 2015 में बने झारखंड पैवेलियन का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री गुजरात में चलाये जा रहे विकास कार्यो विशेष कर पेयजल एवं सिंचाई के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो से काफी प्रभावित थे. उन्होंने झारखंड पैवेलियन में ही गुजरात के नर्मदा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों एवं तकनीकी विशेषज्ञों को बुला कर उनसे जानकारी ली.
विशेषज्ञों ने गुजरात में नर्मदा जल के उपयोग के लिए पाइपलाइन की व्यवस्था एवं बढ़ायी गयी सिंचाई सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने गुजरात में नर्मदा जल से की गई व्यवस्था के उपरांत जन-जीवन में हुए परिवर्तन की भी प्रशंसा की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में वर्षा जल की कमी नहीं है, परंतु जल संरक्षण की समुचित व्यवस्था के अभाव में सुखाड़ एवं पेयजल की समस्या लगातार बनी रहती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के अधिकारी एवं अभियंता गुजरात की सिंचाई एवं पेयजल व्यवस्था का अध्ययन करेंगे.
सीएम रघुवर दास ने कहा कि गुजरात के अधिकारियों के दल को भी झारखंड आमंत्रित किया जायेगा ताकि वास्तविक स्थिति से उन्हें अवगत करा कर उनके सुझाव प्राप्त किये जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें