अफसरों की प्रोन्नति में अड़चन
एसीआर कंप्लीट नहीं रांची : पुलिस विभाग में नौ आइपीएस अफसरों को प्रोन्नति मिलनी है. इसमें आइजी व डीआइजी रैंक के दो-दो और एसपी रैंक के पांच अफसर शामिल हैं. प्रोन्नति के लिए अगले हफ्ते डीपीसी की बैठक होनेवाली है, लेकिन हालात ऐसे हैं कि एसपी रैंक के अफसरों को डीआइजी रैंक में प्रोन्नति मिलना […]
एसीआर कंप्लीट नहीं
रांची : पुलिस विभाग में नौ आइपीएस अफसरों को प्रोन्नति मिलनी है. इसमें आइजी व डीआइजी रैंक के दो-दो और एसपी रैंक के पांच अफसर शामिल हैं.
प्रोन्नति के लिए अगले हफ्ते डीपीसी की बैठक होनेवाली है, लेकिन हालात ऐसे हैं कि एसपी रैंक के अफसरों को डीआइजी रैंक में प्रोन्नति मिलना संभव नहीं दिख रहा है. इसकी वजह कुछ एसपी का एसीआर कंप्लीट नहीं होना बताया जा रहा है.
इस कारण संभव है कि डीपीसी की बैठक में सिर्फ आइजी अनिल पाल्टा व अनुराग गुप्ता और डीआइजी सुमन गुप्ता व आशीष बत्र को प्रोन्नति देने पर विचार हो सके. एसपी रैंक के जिन अफसरों को प्रोन्नति दी जानी है, उसमें सीआइडी के एसपी रंजीत प्रसाद, बोकारो के एसपी जितेंद्र सिंह, धनबाद के एसपी हेमंत टोप्पो, पाकुड़ के एसपी प्रवीण श्रीवास्तव और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये एसपी मनोज कौशिक का नाम शामिल है.
जिलों में एसपी के पद पर पदस्थापित कुछ अफसरों की एसीआर पेंडिंग बतायी जा रही है. इसकी वजह यह बतायी जा रही है कि एसपी अभी कुछ दिन और जिले में बने रहना चाहते हैं.