रांची : रेलवे भरती बोर्ड, रांची द्वारा आयोजित एसएसइ व स्टेनोग्राफर नियुक्ति परीक्षा 11 जनवरी को होगी. यह परीक्षा दिन के 11 बजे से एक बजे तक चलेगी. इसके लिए शहर में 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से 11 जनवरी को पूरे परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में सुबह आठ बजे से दोपहर चार बजे तक धारा 144 लागू रहेगा. परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा कई और इंतजाम भी किये गये हैं.