15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्म परिवर्तन मामला : पति दानिश और ससुर ने थाने में किया आत्मसमर्पण

जया मामला : दहेज व धर्म परिवर्तन मामले में प्राथमिकी रांची/नामकुम : धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में आरोपी वकार दानिश अनवर व उसके पिता अनवरुल हक ने शुक्रवार को नामकुम थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. नामकुम पुलिस ने पिता-पुत्र को को न्यायिक दंडाधिकारी राजीव […]

जया मामला : दहेज व धर्म परिवर्तन मामले में प्राथमिकी
रांची/नामकुम : धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में आरोपी वकार दानिश अनवर व उसके पिता अनवरुल हक ने शुक्रवार को नामकुम थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.
नामकुम पुलिस ने पिता-पुत्र को को न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में पेश किया. अदालत ने दोनों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उनकी अगली पेशी 23 जनवरी को होगी. इस संबंध में नामकुम थाने में धर्म परिवर्तन व दहेज के लिए प्रताड़ित करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ज्ञात हो कि जया भंडारी ने गुरुवार को दानिश व उसके परिवार के सदस्यों पर धर्म परिवर्तन व दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत की थी.
जया को सहारा दिया है : शादाब
नामकुम थाने में मौजूद दानिश के भाई शादाब अनवर व बहनोई ने कहा कि हमारे परिवार ने जया को सहारा दिया. वह एक तलाकशुदा है, इसके बावजूद दानिश की जिद के कारण हम शादी के लिए राजी हुए थे. जया अपनी मरजी से घर छोड़ कर गयी थी. वह घर का काम तक नहीं करना चाहती थी. प्रतिबंधित मांस खाने व पकाने का दबाव देने की बात पूरी तरह गलत है.
जया के शरीर पर जो जख्म के निशान हैं, वह पुराने हैं. सभी आरोपों की जांच होनी चाहिए. दानिश के भाई ने कहा कि उसने भी एक हिंदू लड़की से शादी की है. उसका अब तक धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है़ दानिश के घर वालों के अनुसार उनके घर में एक मंदिर भी है.
दानिश ने कहा, आरोप निराधार व बेबुनियाद
सरेंडर करने के बाद दानिश ने खुद को बेकसूर बताया. उसने पत्रकारों से कहा कि उस पर लगाया गया आरोप निराधार हैं. जया ने उस पर जो भी आरोप लगाया है, उसकी सत्यता की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. धर्म परिवर्तन का मामला सिर्फ राजनीति से प्रेरित आरोप है़
जया से मिली तारा शाहदेव
रांची : राष्ट्रीय निशानेबाज तारा शाहदेव शुक्रवार को जया भंडारी से मिली. कचहरी रोड स्थित एक होटल में पहुंच कर तारा ने जया से घटना की पूरी जानकारी ली. तारा शाहदेव के साथ भाजपा नेता संजय सेठ, संजय जायसवाल, चेंबर सदस्य पूनम आनंद सहित कई लोग पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें