ऊर्जा निगम के चेयरमैन एसएन वर्मा को हटाने का आदेश
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड ऊर्जा विकास निगम (होल्डिंग कंपनी) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एसएन वर्मा को पद से हटाने का आदेश दिया है. नये अध्यक्ष की नियुक्ति तक ऊर्जा सचिव एसकेजी रहाटे को सीएमडी के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री और ऊर्जा सचिव दोनों के ही […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड ऊर्जा विकास निगम (होल्डिंग कंपनी) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एसएन वर्मा को पद से हटाने का आदेश दिया है.
नये अध्यक्ष की नियुक्ति तक ऊर्जा सचिव एसकेजी रहाटे को सीएमडी के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री और ऊर्जा सचिव दोनों के ही गुरुवार को गुजरात चले जाने की वजह से इससे संबंधित अधिसूचना जारी नहीं की जा सकी है. एसएन वर्मा को एक जून 2011 को झारखंड बिजली बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था. 2014 में बिजली बोर्ड के विभाजन के बाद बनी चार कंपनियों के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य करने का आदेश दिया गया था.
वह झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी साथ ही उत्पादन, वितरण व संचरण कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर भी कार्य कर रहे हैं. उत्पादन कंपनी के एमडी के रूप में भी श्री वर्मा कार्य कर रहे हैं.