तारा शाहदेव प्रकरण : कोहली पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का केस चलेगा
अमन तिवारी, – सरकार ने दी अनुमति – रंजीत कोहली की मां कौशल रानी पर भी चलेगा मामला – दोनों के खिलाफ जल्द चाजर्शीट दायर करेगी पुलिस रांची : रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल और उसकी मां कौशल रानी के खिलाफ तारा शाहदेव पर धर्म परिवर्तन का दबाव देने व धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने […]
अमन तिवारी,
– सरकार ने दी अनुमति
– रंजीत कोहली की मां कौशल रानी पर भी चलेगा मामला
– दोनों के खिलाफ जल्द चाजर्शीट दायर करेगी पुलिस
रांची : रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल और उसकी मां कौशल रानी के खिलाफ तारा शाहदेव पर धर्म परिवर्तन का दबाव देने व धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मुकदमा भी चलेगा. राज्य सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है.
रंजीत के खिलाफ उसकी पत्नी तारा शाहदेव ने प्रताड़ित करने, जबरन निकाह कराने, धर्म परिवर्तन का दबाव देने और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कराया था. मामले में रंजीत की मां कौशल रानी को भी आरोपी बनाया गया था. दोनों के खिलाफ मुकदमा चलाने से संबंधित प्रस्ताव पुलिस की ओर से अक्तूबर में ही सरकार को भेजा गया था. केस से जुड़े सभी दस्तावेज भी सरकार को सौंपे गये थे.
सरकार से अनुमति मिलने के बाद पुलिस अब जल्द ही दोनों के खिलाफ कोर्ट में चाजर्शीट दायर करेगी.
सरकार की अनुमति जरूरी
रंजीत कोहली और उसकी मां कौशल रानी के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाने में 19 अगस्त को केस (कांड संख्या में 774/ 14) दर्ज किया गया था. पुलिस ने दोनों को 26 अगस्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान पुलिस ने दोनों पर आरोप सही पाया था.
पर आरंभिक जांच पूरी करने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ तारा शाहदेव को सिर्फ प्रताड़ित करने संबंधी चाजर्शीट दायर की थी. धर्म परिवर्तन संबंधी आरोप में आइपीसी की धारा 153(ए) और 295(ए) के अंतर्गत चाजर्शीट दायर के लिए पुलिस को सरकार से अनुमति चाहिए थी. अब सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है.