Advertisement
विधानसभा सत्र संपन्न : वोटिंग के बाद पास हुआ अनुपूरक बजट
रांची : विधानसभा सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को विपक्ष के विरोध के बीच 3181.07 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पास हो गया. इसके लिए मतदान कराना पड़ा. झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कटौती प्रस्ताव लाया. चर्चा के बाद अनुपूरक बजट को ध्वनि मत से पास कराने की कोशिश की गयी. पर […]
रांची : विधानसभा सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को विपक्ष के विरोध के बीच 3181.07 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पास हो गया. इसके लिए मतदान कराना पड़ा. झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कटौती प्रस्ताव लाया.
चर्चा के बाद अनुपूरक बजट को ध्वनि मत से पास कराने की कोशिश की गयी. पर विपक्ष की मांग पर मतदान कराया गया. सत्ता पक्ष की ओर से 40 और विपक्ष की ओर से 37 वोट पड़े. विपक्ष की ओर से कांग्रेस के इरफान अंसारी और विदेश सिंह मतदान के दौरान सदन में मौजूद नहीं थे.
इससे पहले राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई. सत्ता पक्ष ने अभिभाषण की सराहना की और कहा कि इसमें विकास पर जोर दिया गया है. वहीं, विपक्ष ने कहा कि इसमें नया कुछ नहीं है.
पक्ष में पड़े 40 और विपक्ष में 37 वोट
– कांग्रेस के इरफान अंसारी और विदेश सिंह नहीं थे
– राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा
– चौथी विधानसभा का पहला सत्र समाप्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement