बीआइटी मेसरा में प्रतिति का आयोजन 12 से
रांची. बीआइटी मेसरा के आर्किटेक्ट विभाग के तत्वावधान में 12 व 13 जनवरी को गेस्ट लेक्चर सीरीज प्रतिति 2015 का आयोजन होगा. इस बारे मंे भाव्या ऋषि ने बताया कि इस लेक्चर सीरीज में 12 जनवरी को एलिमेंट ऑफ नेचुरल आर्किटेक्ट विषय पर लॉरेंट फाउमियर व इनवायरमेंटल इंपेक्ट एसोसिएटेड विथ द फिल्ड ऑफ आर्किटेक्ट विषय […]
रांची. बीआइटी मेसरा के आर्किटेक्ट विभाग के तत्वावधान में 12 व 13 जनवरी को गेस्ट लेक्चर सीरीज प्रतिति 2015 का आयोजन होगा. इस बारे मंे भाव्या ऋषि ने बताया कि इस लेक्चर सीरीज में 12 जनवरी को एलिमेंट ऑफ नेचुरल आर्किटेक्ट विषय पर लॉरेंट फाउमियर व इनवायरमेंटल इंपेक्ट एसोसिएटेड विथ द फिल्ड ऑफ आर्किटेक्ट विषय पर आइएफएस एटी मिश्रा व्याख्यान देंगे. इसके अलावा 13 जनवरी को हायर एजुकेशन इन आर्किटेक्चर विषय पर अनूप कुमार सिन्हा व अनुराग बर्मन तथा हेरिटेज कंजर्वेशन : ए नीड ऑफ द आवर विषय पर श्री देव सिंह अपना व्याख्यान देंगे. 12 जनवरी को कार्यक्रम की शुरुआत दिन के 10 बजे से होगी.