हजाम व जयनगर में हाथियों का उत्पात
सिल्ली. प्रखंड के हजाम एवं जयनगर में शुक्रवार की रात जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों ने हजाम निवासी गुही सिंह मुंडा के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. जयनगर के दर्जनों किसानो कीखेतों में लगी सब्जी को नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने जयनगर के श्रवण कुमार महतो, दुर्गाचरण महतो, बाबूलाल महतो व […]
सिल्ली. प्रखंड के हजाम एवं जयनगर में शुक्रवार की रात जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों ने हजाम निवासी गुही सिंह मुंडा के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. जयनगर के दर्जनों किसानो कीखेतों में लगी सब्जी को नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने जयनगर के श्रवण कुमार महतो, दुर्गाचरण महतो, बाबूलाल महतो व लक्ष्मी नारायण महतो सहित 15 किसानों की खेतों मंे लगी आलू एवं फ्रेंचबीन की फसल को नुकसान पहुंचाया है़ हाथियों की संख्या करीब 12 थी. गांवों में उत्पात मचाने के बाद सभी जंगल में चले गये. सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह वनपाल केके शाह प्रभावित गांव पहुंचे और हाथियों हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद किसानों को मुआवजा दिया जायेगा.