सिंदरी में लकड़ी लदा वाहन जब्त….ओके

फोटो 3 जब्त वाहन के साथ एसीएफ अर्जुन बड़ाइक .खूंटी. वन विभाग के अधिकारियों ने नौ जनवरी की रात अड़की के सिंदरी गांव में छापेमारी कर लकड़ी लदे टाटा मैजिक वाहन (जेएच01बीसी-2615) को जब्त किया. उस पर 50 पीस साल का चौखट लदा था. जब्त की गयी लकड़ी की कीमत 25,000 रुपये बतायी जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 4:02 PM

फोटो 3 जब्त वाहन के साथ एसीएफ अर्जुन बड़ाइक .खूंटी. वन विभाग के अधिकारियों ने नौ जनवरी की रात अड़की के सिंदरी गांव में छापेमारी कर लकड़ी लदे टाटा मैजिक वाहन (जेएच01बीसी-2615) को जब्त किया. उस पर 50 पीस साल का चौखट लदा था. जब्त की गयी लकड़ी की कीमत 25,000 रुपये बतायी जा रही है. वाहन को वन प्रमंडल कार्यालय में रखा गया है. डीएफओ केके त्रिपाठी को सूचना मिली कि मुरहू थाना क्षेत्र से एक टाटा मैजिक वाहन अवैध तरीके से लकड़ी लेकर तमाड़ के रास्ते रांची की ओर जा रहा है. श्री त्रिपाठी के निर्देश पर एसीएफ अर्जुन बड़ाइक, केदार राम, विनय श्रीवास्तव, विद्वंत सिंह, भोला लहकार व रामचंद्र शर्मा ने सिंदरी के समीप उक्त वाहन को पकड़ लिया. वहीं चालक, खलासी व अन्य भाग निकलने में सफल रहे. इस संबंध में वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को चकमा देने के लिए लकड़ी को भूसा के बोरों के नीचे छिपा कर ले जाया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version