सड़क निर्माण कंपनी के मुंशी का अपहरण
मधेपुरा. मधेपुरा जिले के शंंकरपुर थाना अंतर्गत बथान परसा गांव के समीप से शुक्रवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने सड़क निर्माण में लगी निजी कंपनी के एक मुंशी का अपहरण कर लिया गया. शंकरपुर थाना अध्यक्ष महेश रजक ने शनिवार को बताया कि अपहृत व्यक्ति का नाम छोटू कुमार है, जो कि जय माता दी […]
मधेपुरा. मधेपुरा जिले के शंंकरपुर थाना अंतर्गत बथान परसा गांव के समीप से शुक्रवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने सड़क निर्माण में लगी निजी कंपनी के एक मुंशी का अपहरण कर लिया गया. शंकरपुर थाना अध्यक्ष महेश रजक ने शनिवार को बताया कि अपहृत व्यक्ति का नाम छोटू कुमार है, जो कि जय माता दी कंट्रक्शन कंपनी के मुंशी हैं. बताया कि अपहरणकर्ताओं की ओर से उक्त कंपनी के एक अन्य मुंशी के मोबाइल फोन पर छोटू कुमार की रिहाई के लिए फिरौती की मांग की गयी है. पुलिस छोटू कुमार की सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.