एम्स निर्माण को लेकर जिप सदस्यों का इटकी दौरा
फोटो : भूमि का निरीक्षण करते जिप सदस्य व अन्य आरोग्यशाला की भूमि का निरीक्षणइटकी. एम्स निर्माण के मामले को लेकर रांची जिला के जिप सदस्यों की एक टीम ने शनिवार को इटकी का दौरा किया व एम्स के लिए प्रस्तावित इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला की भूमि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद टीम के नेतृत्वकर्ता […]
फोटो : भूमि का निरीक्षण करते जिप सदस्य व अन्य आरोग्यशाला की भूमि का निरीक्षणइटकी. एम्स निर्माण के मामले को लेकर रांची जिला के जिप सदस्यों की एक टीम ने शनिवार को इटकी का दौरा किया व एम्स के लिए प्रस्तावित इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला की भूमि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद टीम के नेतृत्वकर्ता इटकी प्रखंड के जिप सह जिला योजना समिति के सदस्य मसूद आलम ने कहा कि एम्स जैसी स्वास्थ्य संस्थान राजधानी के आसपास ही होना चाहिए. इससे राज्य के सभी लोगांे को फायदा होगा. एम्स के लिए इटकी सभी मामले में उपयुक्त है. यहां का स्वच्छ वातावरण व विवाद रहित पर्याप्त भूमि के अलावा काफी कम दूरी पर राष्ट्रीय उच्च पथ, हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बैंक व थाना सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. बेड़ो के जिप सदस्य शिशिर लकड़ा ने बताया कि 21 जनवरी को जिला परिषद की प्रस्तावित बैठक में इस मुद्दे को उठाया जायेगा व इटकी में एम्स स्थापना से संबंधित प्रस्ताव को पारित कर राज्य व केंद्र सरकार को भेजा जायेगा. टीम में रातू की जिप सदस्य अकलीमा खातून, सुनील उरांव (मांडर पूर्वी), जयंत बारला (लापुंग) व परमेश्वर उरांव (मांडर पश्चिमी) के अलावा बेड़ो की प्रखंड प्रमुख अनिता तिर्की, उप मुखिया मो जाहिद, जूही नाज, अजीत उरांव व सईद अंसारी सहित अन्य शामिल थे.