कंप्यूटर टैबलेट आधारित स्वास्थ्य रिपोर्टिंग प्रणाली शुरू

मां और बच्चों की सेहत संबंधी आंकड़े एकत्रित होंगेकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एएनएम के बांटे कंप्यूटर टैबलेट रायपुर. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कंप्यूटर टैबलेट आधारित स्वास्थ्य रिपोर्टिंग प्रणाली का शुभारंभ किया. नड्डा ने कहा कि इस प्रणाली को पूरे देश में लागू किया जायेगा. छत्तीसगढ़ सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 6:02 PM

मां और बच्चों की सेहत संबंधी आंकड़े एकत्रित होंगेकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एएनएम के बांटे कंप्यूटर टैबलेट रायपुर. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कंप्यूटर टैबलेट आधारित स्वास्थ्य रिपोर्टिंग प्रणाली का शुभारंभ किया. नड्डा ने कहा कि इस प्रणाली को पूरे देश में लागू किया जायेगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने माताओं और बच्चों की सेहत से संबंधित आंकड़ों के संकलन के लिए कंप्यूटर टैबलेट आधारित स्वास्थ्य रिपेार्टिंग प्रणाली शुरू की है. नड्डा ने इस दौरान राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रथम चरण में इस प्रणाली पर अमल के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम) को कंप्यूटर टैबलेट वितरित किये. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह स्वास्थ्य संबंधी सूचनाएं संकलित करने की एक महत्वाकांक्षी योजना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता डिजिटल इंडिया और ई-गवर्नेस लागू करने की है. इस दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार की यह अच्छी शुरुआत है.

Next Article

Exit mobile version