ओडि़शा में चार महिला माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
मलकानगिरि (ओडि़शा). चार महिला माओवादियों ने शनिवार को यहां पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. उन पर चार लाख रुपये का इनाम था. झीने पद्मिनी उर्फ रीता, वल्ला गांगी उर्फ सकिला, कुमा खिला और सिंगे पदियामे उर्फ मासे ने ओडि़शा पुलिस महानिरीक्षक यशवंत जेठवा, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक एके शर्मा और मलकानगिरि के पुलिस […]
मलकानगिरि (ओडि़शा). चार महिला माओवादियों ने शनिवार को यहां पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. उन पर चार लाख रुपये का इनाम था. झीने पद्मिनी उर्फ रीता, वल्ला गांगी उर्फ सकिला, कुमा खिला और सिंगे पदियामे उर्फ मासे ने ओडि़शा पुलिस महानिरीक्षक यशवंत जेठवा, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक एके शर्मा और मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक मित्रभानु महापात्रा की उपस्थिति में आत्मसमर्पण किया. जेठवा ने बताया कि ये माओवादी प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के कालीमेला और बैपारीगुड़ा दलम की सदस्य हैं. ये आठ साल से नक्सली गतिविधियों में लगी हैं. राज्य सरकार के पैकेज के मुताबिक इनका पुनर्वास किया जायेगा.इसी बीच, जेठवा ने बताया कि वह शर्मा के साथ हाल की मुठभेड़ के स्थान का निरीक्षण करने के लिए बालीमेला जलाशय के पास सुदूर क्षेत्र में गये थे. इस मुठभेड़ में सात माओवादियों के मारे जाने का संदेह है. लेकिन शव नहीं मिले हैं. पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि सामान्य तौर पर माओवादी शव दफना देते हैं और पुलिस को शव नहीं लेने देते.