मेला संचालन समिति का गठन
पिठोरिया/बुढ़मू . पिठोरिया थाना क्षेत्र के मालशृंग गांव स्थित मोहे पहाड़ पर 14 जनवरी को मेला सह टुसू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. मेला के सफल संचालन के लिए एक कमेटी बनायी गयी है. कमेटी में संरक्षक जनक गुप्ता, बन्नू कश्यप, किशोर राम व पांडेय महतो, अध्यक्ष मुखिया लक्ष्मण मुंडा, सचिव चंद्रदेव कश्यप व […]
पिठोरिया/बुढ़मू . पिठोरिया थाना क्षेत्र के मालशृंग गांव स्थित मोहे पहाड़ पर 14 जनवरी को मेला सह टुसू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. मेला के सफल संचालन के लिए एक कमेटी बनायी गयी है. कमेटी में संरक्षक जनक गुप्ता, बन्नू कश्यप, किशोर राम व पांडेय महतो, अध्यक्ष मुखिया लक्ष्मण मुंडा, सचिव चंद्रदेव कश्यप व कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश साहू बनाये गये हैं. मेला में रंगारंग नागपुरी गीत-संगीत का कार्यक्रम भी होगा. यह जानकारी समिति के जनक गुप्ता ने दी है.