पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण
अनगड़ा. हाहे से राहे पथ पर बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण को लेकर एनआरइपी टू रांची के कार्यपालक अभियंता जवाहर गुप्ता शनिवार को टीम के साथ प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया़ टीम में एइ केडी प्रसाद, जेइ सतीश सिंह, परमेश्वर प्रसाद, सिकंदर साहू आदि शामिल थे़ अभियंताओं ने बताया कि विभाग ने इस पुल के निर्माण […]
अनगड़ा. हाहे से राहे पथ पर बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण को लेकर एनआरइपी टू रांची के कार्यपालक अभियंता जवाहर गुप्ता शनिवार को टीम के साथ प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया़ टीम में एइ केडी प्रसाद, जेइ सतीश सिंह, परमेश्वर प्रसाद, सिकंदर साहू आदि शामिल थे़ अभियंताओं ने बताया कि विभाग ने इस पुल के निर्माण का प्राक्कलन तैयार कर लिया है़ इस पर करीब 70 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है़ प्राक्कलन स्वीकृति के लिए विभागीय आयुक्त के पास भेजा गया है़ मंजूरी मिलते ही कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा़ ज्ञात हो कि इसी पुल को लेकर प्रभात खबर में कई बार प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी.