उर्स में उमड़ी फरियादियों की भीड़

रात में होगा कव्वाली का मुकाबला मुख्यमंत्री करेंगे उदघाटन वरीय संवाददाता रांची. हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा रहमतुल्लाह अलैह के सालाना पांच दिवसीय उर्स के तीसरे दिन शनिवार को भी बाबा के आस्ताने में फरियादों की भीड़ रही. दिन भर बाबा के अकीदतमंद चादरपोशी के लिए आते रहे और बाबा से फरियाद करते रहे. बाद नमाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 7:02 PM

रात में होगा कव्वाली का मुकाबला मुख्यमंत्री करेंगे उदघाटन वरीय संवाददाता रांची. हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा रहमतुल्लाह अलैह के सालाना पांच दिवसीय उर्स के तीसरे दिन शनिवार को भी बाबा के आस्ताने में फरियादों की भीड़ रही. दिन भर बाबा के अकीदतमंद चादरपोशी के लिए आते रहे और बाबा से फरियाद करते रहे. बाद नमाज ऐशा खानकाही कव्वाली का आयोजन किया गया. इसमें कौसर जानी,इमाम जानी,मुन्ना जानी व कुद्दुस नवाज कादरी ने कव्वाली पेश किया. नेसार जानी अहमदाबाद से आज रांची पहुंच गये है. प्रवक्ता नसीम गद्दी ने बताया कि अजीम नाजां रविवार को रांची आयेंगे. मुख्य सड़क से लेकर बाबा की मजार के समीप तक एलइडी लाइटों से सजाया गया है. कमेटी की ओर से दिन भर लंगर भी बांटा गया. उर्स मैदान परिसर में लगे मेले में खरीदारी के लिए भी लोग आ रहे हैं. यहां महिलाओं के सजने से लेकर घरेलू उपयोग तक के कई सामान उपलब्ध है. लोगों ने मेले में खरीदारी और झूले का आनंद उठाया. आज निकलेगी दरबारी संदल व चादर बताया गया कि रविवार को चौथे दिन बाबा के अकीदतमंदों की चादर पोशी के लिए भारी भीड़ उमड़ेगी. मुंबई से आये अजीम नाजा व नेसार जानी कव्वाली पेश करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रात नौ बजे से कव्वाली शुरू होगी. यहां इमाम जानी व कौसर जानी के बीच मुकाबला होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास इसका उदघाटन करेंगे. वह राज्य के लोगों की ओर से चादरपोशी करेंगे. सदर हाजी रउफ गद्दी सहित अन्य की ओर से उनका स्वागत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version