पारा शिक्षकों की मानदेय वृद्धि के लिए कमेटी गठित

झारखंड शिक्षा परियोजना ने जारी किया पत्र रांची. राज्य कार्यकारिणी समिति की 39वीं बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में पारा शिक्षकों के मानदेय बढ़ोतरी समेत अन्य सुविधा देने पर विचार के लिए कमेटी का गठन किया गया है. मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक की सहमति से यह कमेटी गठित की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 7:02 PM

झारखंड शिक्षा परियोजना ने जारी किया पत्र रांची. राज्य कार्यकारिणी समिति की 39वीं बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में पारा शिक्षकों के मानदेय बढ़ोतरी समेत अन्य सुविधा देने पर विचार के लिए कमेटी का गठन किया गया है. मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक की सहमति से यह कमेटी गठित की गयी है. प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक एके मल्लिक कमेटी के अध्यक्ष होंगे. प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक निरजा कुजूर, झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रमोद कुमार सिन्हा को सदस्य व अतिरिक्त कार्यक्रम समन्वयक ममता कुमारी को सदस्य सचिव बनाया गया है. शिक्षा अधिकारियों की बैठक 15 को राज्य के सभी जिला शिक्षा अधीक्षक, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व अवर विद्यालय निरीक्षक की बैठक 15 जनवरी को जैक सभागार में होगी. बैठक की अध्यक्षता मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक करेंगी. बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के तहत चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. केंद्र की स्वीकृति के बाद मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय झारखंड शिक्षा परियोजना राज्य कार्यकारिणी की 38वीं बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में प्रखंड एवं संकुल साधन सेवियों के मानदेय में बढ़ोतरी भारत सरकार की स्वीकृति के बाद प्रभावी होगी. संकुल साधन सेवियों के मानदेय में 10 फीसदी बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version