मिसिंग लिंक के लिए जल्द दें स्वीकृति

रांची. उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने शनिवार को मिसिंग लिंक के तहत बिछायी जानेवाली पाइपलाइन की मंजूरी के लिए नगर विकास सचिव को पत्र लिखा. द्वितीय फेज के तहत शहर के मोरहाबादी, सिरमटोली, लालपुर, चर्च रोड, जगन्नाथपुर व दर्जी मुहल्ला में पाइपलाइन बिछायी जानी है. सचिव को लिखे गये पत्र में डिप्टी मेयर ने लिखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 7:02 PM

रांची. उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने शनिवार को मिसिंग लिंक के तहत बिछायी जानेवाली पाइपलाइन की मंजूरी के लिए नगर विकास सचिव को पत्र लिखा. द्वितीय फेज के तहत शहर के मोरहाबादी, सिरमटोली, लालपुर, चर्च रोड, जगन्नाथपुर व दर्जी मुहल्ला में पाइपलाइन बिछायी जानी है. सचिव को लिखे गये पत्र में डिप्टी मेयर ने लिखा है कि इन मोहल्लों में पेयजल की गंभीर समस्या है. नालियों से पानी के पाइप ले जाने के कारण सभी नालियां जाम हो गयीं हंै. नाली का पानी सड़क पर बहता है. इससे आने-जानेवालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर इन मोहल्लों में पाइपलाइन बिछाने की अनुमति नहीं दी गयी तो गरमी में परेशानी और बढ़ जायेगी.

Next Article

Exit mobile version