मेला संचालन समिति का गठन
बेड़ो . लापुंग प्रखंड के घघारीधाम में लगनेवाले मकर संक्रांति मेले की तैयारी को लेकर शानिवार को मंदिर प्रांगण में समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में मेला संचालन समिति का गठन किया गया. साथ ही श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए 100 से अधिक स्वयंसेवकों की तैनाती करने की बात कही गयी. मौके पर […]
बेड़ो . लापुंग प्रखंड के घघारीधाम में लगनेवाले मकर संक्रांति मेले की तैयारी को लेकर शानिवार को मंदिर प्रांगण में समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में मेला संचालन समिति का गठन किया गया. साथ ही श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए 100 से अधिक स्वयंसेवकों की तैनाती करने की बात कही गयी. मौके पर राजधन शेखर सिंह, तिलक सिंह, संतोष तिर्की, फगुआ भगत, बसंत सिंह मुंडा, कलेश्वर शेखर सिंह, रवि वर्मा, मनोज उरांव व महानंद सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया गंगाधर साहू ने की.