मई-जून में हो सकता है धनबाद व देवघर में नगर निगम चुनाव
आठ नगर निकाय का होना है चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग ने की तैयारी की समीक्षा वरीय संवाददाता, रांची धनबाद और देवघर नगर निगम व छह नगरपालिका में चुनाव मई और जून में हो सकता है. चुनाव की तैयारी को लेकर शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने समीक्षा बैठक की. इसमें आठ जिलों के जिला उप […]
आठ नगर निकाय का होना है चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग ने की तैयारी की समीक्षा वरीय संवाददाता, रांची धनबाद और देवघर नगर निगम व छह नगरपालिका में चुनाव मई और जून में हो सकता है. चुनाव की तैयारी को लेकर शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने समीक्षा बैठक की. इसमें आठ जिलों के जिला उप निर्वाचन पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में जिलों में चल रही तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में मतदान के दौरान कितने इवीएम के प्रयोग हो सकते हैं, इसकी जानकारी मांगी गयी. मतदान केंद्रों की संभावित संख्या भी मांगी गयी. पिछले चुनाव में कई प्रत्याशियों ने खर्च का विवरण नहीं दिया था. इसकी सूची भी मांगी गयी. 28 फरवरी तक इस काम को पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है. अप्रैल के मध्य में राज्यपाल के पास अनुशंसा भेज दी जायेगी. अनुमति मिलने की स्थिति में मई और जून में चुनाव हो सकता है. पिछली बार दो मई को चुनाव की अधिसूचना जारी की गयी थी. बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत, संयुक्त आयुक्त बालंेदु भूषण आनंद मूर्ति, उप निर्वाचन आयुक्त अनिल कुमार, अवर सचिव एम खान भी मौजूद थे. कहां-कहां होना है चुनाव नगर निगम : देवघर व धनबाद नगर पालिका : चास, चक्रधरपुर, झुमरी तिलैया, विश्रामपुर, कोडरमा, मंझियांव