जन विकास आंदोलन का द्वितीय सम्मेलन 20 से

संवाददाता, रांची विस्थापन विरोधी जन विकास आंदोलन, झारखंड इकाई का द्वितीय सम्मेलन 20 व 21 जनवरी को पुरूलिया रोड स्थित एसडीसी सभागार में होगा. इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को डॉ बीपी केशरी की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय, रातू रोड में बैठक हुई. इसमें रांची, ललपनिया, गुमला, गिरिडीह, धनबाद, बड़कागांव, चांडिल, नामकुम, गढ़वा, पश्चिमी सिंहभूम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:02 PM

संवाददाता, रांची विस्थापन विरोधी जन विकास आंदोलन, झारखंड इकाई का द्वितीय सम्मेलन 20 व 21 जनवरी को पुरूलिया रोड स्थित एसडीसी सभागार में होगा. इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को डॉ बीपी केशरी की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय, रातू रोड में बैठक हुई. इसमें रांची, ललपनिया, गुमला, गिरिडीह, धनबाद, बड़कागांव, चांडिल, नामकुम, गढ़वा, पश्चिमी सिंहभूम व हजारीबाग के कार्यकर्ता शामिल हुए. उन्होंने सम्मेलन से जुड़ी अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी दी. सम्मेलन के दौरान जनवादी कलाकार जीतन मरांडी द्वारा निर्मित एमपी-3 सीडी ‘संघर्ष गीत’ का विमोचन भी किया जायेगा. बैठक में दामोदर तूरी, एन पंडित, अरविंद अविनाश, शेषनाथ, मुन्नी कच्छप, जीतन मरांडी, अनिल हंसदा, रवि रंजन सिन्हा, काली महतो, नरेश राम, सुशीला एक्का, अतुल जतरू सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version