विधानसभा फीडर से आज चार घंटे बिजली बंद रहेगी
रांची. विधानसभा सब-स्टेशन से रविवार को दिन के 11 बजे से तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में सीआइएसएफ कैंप के समीप लाइनों की मरम्मत की जायेगी. साथ ही प्रोजेक्ट भवन में एबी स्विच बदलने का काम किया जायेगा. इससे विधान सभा परिसर,सेक्टर थ्री, एफ टाइप, टेलीफोन एक्सचेंज, सुधा डेयरी, क्रिकेट स्टेडियम सहित […]
रांची. विधानसभा सब-स्टेशन से रविवार को दिन के 11 बजे से तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में सीआइएसएफ कैंप के समीप लाइनों की मरम्मत की जायेगी. साथ ही प्रोजेक्ट भवन में एबी स्विच बदलने का काम किया जायेगा. इससे विधान सभा परिसर,सेक्टर थ्री, एफ टाइप, टेलीफोन एक्सचेंज, सुधा डेयरी, क्रिकेट स्टेडियम सहित अन्य इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी.