स्कॉर्पियो के धक्के से बालक घायल
मनिका. थाना क्षेत्र के नामुदाग गांव में शनिवार को एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया़ जानकारी के अनुसार नामुदाग गांव निवासी प्रदीप नायक का आठ वर्षीय पुत्र अभय नायक सड़क पार कर घर आ रहा था़ इसी दौरान वह मेदिनीनगर से रांची की ओर जा रहे स्कॉर्पियो (जेएच03जे/6386) की चपेट में आ गया. […]
मनिका. थाना क्षेत्र के नामुदाग गांव में शनिवार को एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया़ जानकारी के अनुसार नामुदाग गांव निवासी प्रदीप नायक का आठ वर्षीय पुत्र अभय नायक सड़क पार कर घर आ रहा था़ इसी दौरान वह मेदिनीनगर से रांची की ओर जा रहे स्कॉर्पियो (जेएच03जे/6386) की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बालक को तुंबागड़ा में भरती कराया है. उसे चेहरे व शरीर के अंदरूनी हिस्से में चोटें आयी है. घटना के बाद स्कॉर्पियो भाग निकला. जिसे लातेहार सदर थाना ने पकड़ा.