फोटो ट्रैक पर हैसंवाददाता रांची. लोयला स्कूल बूटी में अंतर सदन खेलकूद स्पर्द्धा शनिवार को हुई. प्राचार्या पारोमिता सहा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. 11वीं की छात्रा निहारिका ने विद्यार्थियों को शपथ दिलायी. रीले रेस (बालक वर्ग) में विजेता गांधी सदन बना. इसमें आसिफ अख्तर, साहिल, देवव्रत व अभिषेक शामिल थे. बालिकाओं में टैगोर सदन विजेता बना. इसमें नीतू, ललिता, रिया व सुरभि शामिल थीं. 100 मी. दौड़ (बालक वर्ग) में प्रथम रजत, द्वितीय अर्जुन शर्मा व तृतीय सोनू रहे. 200 मी. दौड़ में प्रथम आसिफ अख्तर, द्वितीय अर्जुन शर्मा व तृतीय फरहान रहे. लंबी कूद में प्रथम आसिफ, द्वितीय प्रभात कुमार व तृतीय देवव्रत कुमार रहे. 1500 मी दौड़ में प्रथम जितेंद्र शर्मा, द्वितीय तुलसी प्रसाद व तृतीय लव सिंह रहे. सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के वार्षिकोत्सव दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा.
लोयला स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता
फोटो ट्रैक पर हैसंवाददाता रांची. लोयला स्कूल बूटी में अंतर सदन खेलकूद स्पर्द्धा शनिवार को हुई. प्राचार्या पारोमिता सहा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. 11वीं की छात्रा निहारिका ने विद्यार्थियों को शपथ दिलायी. रीले रेस (बालक वर्ग) में विजेता गांधी सदन बना. इसमें आसिफ अख्तर, साहिल, देवव्रत व अभिषेक शामिल थे. बालिकाओं में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है