रक्तदान महादान है : बीके झा

फोटो : अमित दास रांची. आडीसीआइएस के कार्यपालक निदेशक डॉ बीके झा ने कहा कि रक्तदान महादान है. सभी को इसमें भाग लेना चाहिए. रक्तदान से मनुष्य को नया जीवन मिलता है. शनिवार को सेल प्रेक्षागृह में वोलंटरी ब्लड डोनेशन एसोसिएशन, लाइफ सेवर्स एवं झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के तत्वावधान से थैलेसीमिया, एचआइवी एवं सुरक्षित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:02 PM

फोटो : अमित दास रांची. आडीसीआइएस के कार्यपालक निदेशक डॉ बीके झा ने कहा कि रक्तदान महादान है. सभी को इसमें भाग लेना चाहिए. रक्तदान से मनुष्य को नया जीवन मिलता है. शनिवार को सेल प्रेक्षागृह में वोलंटरी ब्लड डोनेशन एसोसिएशन, लाइफ सेवर्स एवं झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के तत्वावधान से थैलेसीमिया, एचआइवी एवं सुरक्षित रक्त दान पर सेमिनार का आयोजन किया गया . डॉ झा ने रक्तदान करने से पहले सावधानी बरतने की भी सलाह दी. डॉ बीपी चौरसिया ने थैलेसीमिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डॉ बीके श्रीवास्तव ने रक्तदान के समय नये निडिल का प्रयोग और शारीरिक जांच के बारे में बताया. इस्पात अस्पताल के सीएमओ डॉ एसके मिश्रा ने सरकार द्वारा एचआइवी की रोकथाम के बारे में जानकारी दी. झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के निदेशक आशीष सिंहमार, एस मुखर्जी, देवाशीष चक्रवर्ती ने भी विचार रखे. कार्यक्रम में जेआर काली, डॉ एसके मिश्रा, उदयन बासू और डीपीएस, जेवीएम श्यामली, निफ्ट हटिया के विद्यार्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version