नयी राजधानी के लिए आंध्र में 3,000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण

विजयवाड़ा. विजयवाड़ा-गुंटूर खंड के पास आंध्रप्रदेश की नयी राजधानी बसाने के लिए गुंटूर जिला प्रशासन ने करीब 2500-3000 एकड़ जमीन किसानों से अधिग्रहीत की है. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पीआर रेड्डी ने शनिवार को कहा, ‘थुल्लरु और समीप के गांवों के किसानों ने स्वेच्छा से अपनी जमीनें दी हैं. बदले में उन्हें निकट भविष्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:02 PM

विजयवाड़ा. विजयवाड़ा-गुंटूर खंड के पास आंध्रप्रदेश की नयी राजधानी बसाने के लिए गुंटूर जिला प्रशासन ने करीब 2500-3000 एकड़ जमीन किसानों से अधिग्रहीत की है. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पीआर रेड्डी ने शनिवार को कहा, ‘थुल्लरु और समीप के गांवों के किसानों ने स्वेच्छा से अपनी जमीनें दी हैं. बदले में उन्हें निकट भविष्य में उनकी जमीन का एक हिस्सा मिलेगा.’ इस दावे का खंडन करते हुए विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि अधिकारी किसानों से जबरदस्ती जमीन ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version