असम में आदिवासियों का नरसंहार करनेवाला उग्रवादी ढेर

-एनडीएफबी (एस) का प्लाटून कमांडर था जैलिंग उर्फ जगत बासमुतरी-चार लाख रुपये का पुलिस ने घोषित किया था इनाम-दो दिन में एनडीएफबी (एस) के सात उग्रवादी हो चुके हैं गिरफ्तारएजेंसियां, गुवाहाटीआदिवासियों पर पिछले दिनों हुए एनडीएफबी (एस) के हमले में कथित रूप से शामिल संगठन का प्लाटून कमांडर असम के कोकराझाड़ जिले में शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:02 PM

-एनडीएफबी (एस) का प्लाटून कमांडर था जैलिंग उर्फ जगत बासमुतरी-चार लाख रुपये का पुलिस ने घोषित किया था इनाम-दो दिन में एनडीएफबी (एस) के सात उग्रवादी हो चुके हैं गिरफ्तारएजेंसियां, गुवाहाटीआदिवासियों पर पिछले दिनों हुए एनडीएफबी (एस) के हमले में कथित रूप से शामिल संगठन का प्लाटून कमांडर असम के कोकराझाड़ जिले में शनिवार को एक मुठभेड़ में मारा गया. पुलिस महानिरीक्षक (बीटीएडी) एलआर बिश्नोई ने कहा कि पुलिस और एसएसबी ने सरफानगुरी इलाके में संयुक्त अभियान चलाया और खूशीबाजार के पास मुठभेड़ में उग्रवादी को मारा गया. उसकी पहचान जैलिंग उर्फ जगत बासमुतरी के तौर पर की गयी है. जिले में 23 दिसंबर को आदिवासियों की हत्या में सीधे तौर पर शामिल रहने के मामले में उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था.सुरक्षा बलों ने उसके पास से एक एके-56 राइफल, दो ग्रेनेड और 22 कारतूस बरामद किये. हत्याओं में कथित तौर पर शामिल रहने के मामले में गुरुवार की रात से एनडीएफबी (एस) के सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें कोकराझाड़ प्लाटून का दूसरे नंबर का सदस्य मिथिंगा और खुरेन के साथ उनके चार साथी और थे. कोकराझाड़ जिले में 23 दिसंबर को एक साथ तीन हमलों में 31 लोग मारे गये. वहीं, सोनितपुर में 50 अन्य मारे गये और इस तरह मृतक संख्या 81 हो गयी.

Next Article

Exit mobile version