तीन झारखंडी फिल्मों का प्रदर्शन 14 को
फोटो ट्रैक संवाददाता, रांची झारखंडी फिल्मकार बीजू टोप्पो, मेघनाथ व निरंजन कुमार कुजूर की तीन डॉक्यूमेंटरी फिल्मों का प्रदर्शन 14 जनवरी को एटीआइ, मेयर्स रोड में होगा. इसमें बीजू टोप्पो एवं मेघनाथ की दो फिल्में ‘हम आपके साथ हैं साथी’ (37 मिनट) व ‘गांव छोड़ब नाहीं’ (पांच मिनट) और निरंजन कुमार कुजूर की कुड़ुख फिल्म […]
फोटो ट्रैक संवाददाता, रांची झारखंडी फिल्मकार बीजू टोप्पो, मेघनाथ व निरंजन कुमार कुजूर की तीन डॉक्यूमेंटरी फिल्मों का प्रदर्शन 14 जनवरी को एटीआइ, मेयर्स रोड में होगा. इसमें बीजू टोप्पो एवं मेघनाथ की दो फिल्में ‘हम आपके साथ हैं साथी’ (37 मिनट) व ‘गांव छोड़ब नाहीं’ (पांच मिनट) और निरंजन कुमार कुजूर की कुड़ुख फिल्म ‘पहाड़ा’ (17 मिनट) प्रदर्शित की जायेगी. यह कार्यक्रम दिन के 12 बजे से शुरू होगा.