सीएचसी का निरीक्षण करें आरडीडी
13 को होगी समीक्षारांची . निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य ने सभी क्षेत्रीय उप निदेशक (आरडीडी), स्वास्थ्य को निर्देश दिया है कि वे हर माह कम से कम चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण करें. सीएचसी या फर्स्ट रेफरल यूनिट में चिकित्सकों की कमी, अनुपस्थिति व वहां घट रहे सी-सेक्शन की संख्या के मद्देनजर यह निर्देश […]
13 को होगी समीक्षारांची . निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य ने सभी क्षेत्रीय उप निदेशक (आरडीडी), स्वास्थ्य को निर्देश दिया है कि वे हर माह कम से कम चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण करें. सीएचसी या फर्स्ट रेफरल यूनिट में चिकित्सकों की कमी, अनुपस्थिति व वहां घट रहे सी-सेक्शन की संख्या के मद्देनजर यह निर्देश दिया गया है. इधर 13 जनवरी को सीएचसी संबंधी समीक्षा का कार्यक्रम है. राज्य के सभी पांच आरडीडी से कहा गया है कि उन्हें उस दिन अपने क्षेत्राधिकार वाले कम से कम छह-छह सीएचसी का प्रेजेंटेशन भी देना होगा.