पंचपरगना के खिलाड़ी प्रतिभावान : विकास मुंडा…ओके
फोटो है तमाड़. तमाड़ के ईचाडीह मैदान में शनिवार को फुटबॉल मैच व मुर्गा लड़ाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विधायक विकास सिंह मुंडा ने फुटबॉल मैच की विजेता टीम राकेश ब्रदर्स परासी को पांच हजार रुपये तथा उप विजेता टीम पीएस क्लब इचाडीह को चार हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके […]
फोटो है तमाड़. तमाड़ के ईचाडीह मैदान में शनिवार को फुटबॉल मैच व मुर्गा लड़ाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विधायक विकास सिंह मुंडा ने फुटबॉल मैच की विजेता टीम राकेश ब्रदर्स परासी को पांच हजार रुपये तथा उप विजेता टीम पीएस क्लब इचाडीह को चार हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर विधायक विकास सिंह मुंडा ने कहा कि पंचपरगना क्षेत्र के खिलाडि़यों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. ऐसे आयोजन से खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. कार्यक्रम में जिप सदस्या गीता देवी, दानी सिंह महतो, ज्ञान सिंह मुंडा, दामोदर सिंह मुंडा, भुवनेश्वर महतो, राधानाथ मुंडा, वीरेंद्र महतो, विद्याधर महतो, मंटू महतो आदि मौजूद थे.