कामगार को रिस्क की जानकारी दें : एमके पंजाबी…ओके

तस्वीर 03 मंचासीन अतिथि01 समारोह में शामिल लोग-अशोक परियोजना के सुरक्षा सप्ताह का आयोजनपिपरवार. अशोक परियोजना में शनिवार को सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान ढोरी से एमके पंजाबी के नेतृत्व में आयी टीम ने खदान का निरीक्षण किया गया. टीम में पिंडरा पीओ आनंद मोहन, आइएसओ के राघवेंद्र कुमार, मैनेजर मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:02 PM

तस्वीर 03 मंचासीन अतिथि01 समारोह में शामिल लोग-अशोक परियोजना के सुरक्षा सप्ताह का आयोजनपिपरवार. अशोक परियोजना में शनिवार को सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान ढोरी से एमके पंजाबी के नेतृत्व में आयी टीम ने खदान का निरीक्षण किया गया. टीम में पिंडरा पीओ आनंद मोहन, आइएसओ के राघवेंद्र कुमार, मैनेजर मो आलमगीर, आरएस सिंह, मनोज कुमार, एचएन ठाकुर, बी मांझी, वर्कमैन इंस्पेक्टर कमलेश कुमार व जीएस चौधरी शामिल थे. इससे पूर्व अशोक पिट में आयोजित समारोह में अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. वहीं काली मंदिर में पूजा के बाद मुख्य अतिथि ने सुरक्षा ध्वज फहराया. इस दौरान पीओ वीके शुक्ला ने कामगारों को सुरक्षा की शपथ दिलायी. साथ ही एक मिनट का मौन रख कर दिवंगत कामगारों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. समारोह की शुरुआत नेहरू आदर्श विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत से किया. मौके पर मुख्य अतिथि एमके पंजाबी ने कहा कि कामगार को काम के रिस्क की जानकारी जरूर दें. वहीं आइएसओ के राघवेंद्र कुमार ने सुरक्षा सप्ताह समारोह के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. पिपरवार महाप्रबंधक चरण सिंह ने सुरक्षा का संदेश दिया. कार्यक्रम का संचालन एलएन राणा ने किया. इस अवसर पर एरिया सेफ्टी ऑफिसर वाई तिवारी, धीरेंद्र बिहारी, रत्नेश कुमार, बिनोद कुमार दीपक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version