धूमधाम से मना विद्यालय का वार्षिकोत्सव….ओके

तस्वीर 04 रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएंपिपरवार. पिपरवार विकास विद्यालय, किचटो का वार्षिकोत्सव शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच संपन्न हुआ. सीएचपी/सीपीपी पीओ डीसी त्रिपाठी ने समारोह की शुरुआत की. मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विद्याओं में भी निपुण होने की जरूरत है. उन्होंने विद्यालय के जर्जर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:02 PM

तस्वीर 04 रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएंपिपरवार. पिपरवार विकास विद्यालय, किचटो का वार्षिकोत्सव शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच संपन्न हुआ. सीएचपी/सीपीपी पीओ डीसी त्रिपाठी ने समारोह की शुरुआत की. मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विद्याओं में भी निपुण होने की जरूरत है. उन्होंने विद्यालय के जर्जर शौचालय को दुरुस्त कराने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया. वहीं विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डीएन महतो ने शिक्षा, स्वास्थ्य व नशामुक्त समाज के निर्माण पर जोर दिया. इस अवसर पर किचटो पंचायत मुखिया कैलाश नाथ महतो, कार्मिक अधिकारी नवनीत शेखर, एस शर्मा, टी बारा, अनिल कुमार महतो, सुनील श्रीवास्तव, उर्मिला मिंज, नमिता कुमारी, गीता देवी, एनके राणा, बीडी यादव, सीता कच्छप, फिलिस्ता भेंगरा, कल्पना देवी, रूकमणी कुमारी, एआर शर्मा, बीके सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version