आसाराम मामला.गलत प्रमाणपत्र जारी करनेवाला प्राचार्य गिरफ्तार
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के एक स्कूल प्रधानाध्यापक को कथित रूप से आसाराम की हवस का शिकार हुई नाबालिग लड़की को बालिग होने का फर्जी उम्र प्रमाणपत्र जारी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश्वर सिंह ने बताया कि फर्जी उम्र प्रमाणपत्र जारी करने के मामले की जांच […]
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के एक स्कूल प्रधानाध्यापक को कथित रूप से आसाराम की हवस का शिकार हुई नाबालिग लड़की को बालिग होने का फर्जी उम्र प्रमाणपत्र जारी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश्वर सिंह ने बताया कि फर्जी उम्र प्रमाणपत्र जारी करने के मामले की जांच के बाद शुक्रवार को शाहजहांपुर जिले के संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक संत कृपाल को गिरफ्तार कर लिया गया. सिंह ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जोधपुर अदालत में आसाराम बार-बार यह दावा करते रहे हैं कि घटना के दिन लड़की नाबालिग नहीं, बालिग हो चुकी थी.