गुजरात में 24 हजार करोड़ का निवेश करेगी सुजलान

अहमदाबाद. ऋण संकट से जूझ रही पवन टरबाइन बनानेवाली कंपनी सुजलान ने अगले पांच साल में गुजरात में 3,000 मेगावाट की बिजली परियोजनाओं में 24,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना की शनिवार को घोषणा की. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी का रुपये में लिया गया ऋण आधा घटा कर 4,000 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:02 PM

अहमदाबाद. ऋण संकट से जूझ रही पवन टरबाइन बनानेवाली कंपनी सुजलान ने अगले पांच साल में गुजरात में 3,000 मेगावाट की बिजली परियोजनाओं में 24,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना की शनिवार को घोषणा की. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी का रुपये में लिया गया ऋण आधा घटा कर 4,000 करोड़ रुपये रह जायेगा. कंपनी के चेयरमैन तुलसी तांती ने कहा कि कंपनी पर 8,000 करोड़ रुपये का ऋण है. इसे चालू वित्त वर्ष के अंत तक 50 प्रतिशत घटाया जायेगा. कंपनी पर इतना ही विदेशी ऋण भी है. उन्होंने कहा कि हमारा परिचालन विशाल है. पूंजी का एक ढांचा है. हमारे पास ऋण कम करने के लिए धन जुटाने से जुड़े कई विकल्प हैं. हम इस पर काम कर रहे हैं. अगले तीन साल में कर्ज समाप्त हो जायेगा. कंपनी 2012 से कॉरपोरेट ऋण पुनर्गठन की प्रक्रिया में है.

Next Article

Exit mobile version