लड़की के आत्मघाती हमले में 10 की मौत
मैदुगुरी. नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी शहर मैदुगुरी के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में करीब दस वर्ष की एक लड़की ने शनिवार को खुद को बम से उड़ा लिया. इसमें 10 लोगों की मौत हो गयी. ‘रेड क्रास’ ने कहा कि शहर के सोमवार बाजार में शक्तिशाली विस्फोट उस समय हुआ, जब बाजार दुकानदारों और ग्राहकों से […]
मैदुगुरी. नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी शहर मैदुगुरी के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में करीब दस वर्ष की एक लड़की ने शनिवार को खुद को बम से उड़ा लिया. इसमें 10 लोगों की मौत हो गयी. ‘रेड क्रास’ ने कहा कि शहर के सोमवार बाजार में शक्तिशाली विस्फोट उस समय हुआ, जब बाजार दुकानदारों और ग्राहकों से खचाखच भरा था. इसी बाजार को पिछले साल भी दो बार महिला आत्मघाती हमलावरों ने निशाना बनाया था. फिलहाल, किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन बोको हरम के आतंकवादी लगातार महिलाओं और युवतियों का उपयोग मानव बम के रूप में कर रहे हैं.