द बिट में फ्लाइम पांडा की धुन पर थिरके युवा (तसवीर सुनील गुप्ता की0

हाउस ऑफ क्रिएटिव इंडियन का रंगारंग कार्यक्रमरांची. हाउस ऑफ क्रिएटिव इंडियन की ओर से द बिट कार्यक्रम का आयोजन मेन रोड स्थित एक होटल में किया गया. इसमें बीआइटी के फ्लाइम पांडा नामक बैंड द्वारा म्यूजिकल परफॉरमेंस प्रस्तुत किया गया. इसमें वैभव, सुदिप्तो, अभिषेेक, शबीब, देवाशीष ने परफॉर्म किया. संस्था के मनीष ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 10:02 PM

हाउस ऑफ क्रिएटिव इंडियन का रंगारंग कार्यक्रमरांची. हाउस ऑफ क्रिएटिव इंडियन की ओर से द बिट कार्यक्रम का आयोजन मेन रोड स्थित एक होटल में किया गया. इसमें बीआइटी के फ्लाइम पांडा नामक बैंड द्वारा म्यूजिकल परफॉरमेंस प्रस्तुत किया गया. इसमें वैभव, सुदिप्तो, अभिषेेक, शबीब, देवाशीष ने परफॉर्म किया. संस्था के मनीष ने बताया कि मुंबई की तर्ज पर रांची में भी साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रत्येक सप्ताह रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. 30 जनवरी को पंडित चेतन द्वारा गजल प्रस्तुत किये जायेंगे. आज के कार्यक्रम में युवाओं ने बैंड की धुन पर युवाओं ने नृत्य किया. मौके पर दुर्गेश साहु, उत्कर्ष कुमार, अभिषेक व अन्य सदस्य उपस्थित थे.