नियामक आयोग ने बिजली वितरण का कोड बनाया
रांची . झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने झारखंड इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रेगुलेशन एक्ट 2015 का प्रारूप तैयार कर लिया है. साथ ही स्टैंडर्ड परफार्मेंस रेगुलेशन एक्ट 2015 का प्रारूप तैयार किया गया है. इसे वेबसाइट पर डाला गया है. आम लोगों से इस प्रारूप पर आपत्ति मांगी गयी है. गौरतलब है कि सप्लाई कोड […]
रांची . झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने झारखंड इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रेगुलेशन एक्ट 2015 का प्रारूप तैयार कर लिया है. साथ ही स्टैंडर्ड परफार्मेंस रेगुलेशन एक्ट 2015 का प्रारूप तैयार किया गया है. इसे वेबसाइट पर डाला गया है. आम लोगों से इस प्रारूप पर आपत्ति मांगी गयी है. गौरतलब है कि सप्लाई कोड बनने के बाद उपभोक्ताओं के अधिकार बढ़ेंगे. बेहतर बिजली आपूर्ति करना लाइसेंस के लिए अनिवार्य कर दिया जायेगा. साथ ही एक ही लाइसेंसी के साथ-साथ समानांतर अलग लाइसेंसी की भी व्यवस्था की जायेगी, ताकि उपभोक्ता अपनी पसंद के लाइसेंसी से बिजली ले सके.