Ranchi News : पांच हजार बच्चों को मिलनी थी छात्रवृत्ति, 2727 का चयन

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का जैक ने जारी किया रिजल्ट

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 12:39 AM
an image

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बुधवार को मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. छात्रवृत्ति परीक्षा में लगभग 70 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे. छात्रवृत्ति के लिए प्रति वर्ष पांच हजार बच्चों के चयन का प्रावधान है, लेकिन इस वर्ष 2727 बच्चे ही चयनित हो सके. छात्रवृत्ति के लिए निर्धारित सीट में से 2273 सीट रिक्त रह गयी. अनारक्षित कोटि में 1832, बीसी वन कोटि के 335, बीसी टू कोटि के 224, अनुसूचित जाति के 131 व अनुसूचित जनजाति कोटि के 210 बच्चे छात्रवृत्ति के लिए चयनित किये गये हैं. परीक्षा में सफल विद्यार्थी को कक्षा नौवीं से 12वीं तक प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है. छात्रवृत्ति पाने के लिए विद्यार्थी को कक्षा नौवीं व 10वीं की परीक्षा में 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है.

शारीरिक शिक्षा के अभ्यर्थी का रिजल्ट जारी

रांची. संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (शारीरिक शिक्षा) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2016 के तहत मूल याचिकाकर्ता (अभ्यर्थी) का रिजल्ट जारी किया गया है. नियुक्ति की अनुशंसा सरायकेला-खरसावां जिला में की गयी है. जेएसएससी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश तथा झारखंड हाइकोर्ट के पूर्णिमा कुमारी की अवमानना याचिका संख्या-129/2024 में दिये गये आदेश के आलोक में रिक्त पदों के विरुद्ध परीक्षाफल आवंटित जिला के साथ जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version