रांची: विकास भारती के तत्वावधान में शनिवार को आरोग्य भवन में राज्य स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर विकास मंत्री सीपी सिंह सहित कई वक्ताओं ने विचार रखे. श्री सिंह ने कहा कि जब राज्य में गरीबी का खात्मा हो जाये, तभी समङों आपको मंजिल मिल गयी है.
विकास भारती संस्था 32 साल के अथक प्रयास से इस मुकाम को प्राप्त किया है. गुमला विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि राज्य के विकास में सहभागी बनने के लिए मैं हमेशा तैयार हूं.
संस्था के सचिव अशोक भगत ने कहा कि संस्था अपने कार्यक्रम के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करता आ रहा है. कार्यक्रम में 500 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए, जो गुमला, लोहरदगा एवं लातेहार से आये थे.12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी भवेशानंद जी उपस्थित रहेंगे.